- देवेंद्र फडणवीस ने गवर्नर से की फ्लोर टेस्ट की मांग
- नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर शख्स की गला रेतकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से बोले मुझे आपकी फिक्र
- योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों के कार्यों की समीक्षा बैठक की
- आजमगढ़ जीतने के बाद सीएम योगी से मिले दिनेश यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे भी रहीं साथ
आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल, लोकसभा में पेश होगा

आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल, लोकसभा में पेश होगा लोकसभा से पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा फिर जाकर यह कानून बनेगा बतादें की कल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लिया गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल, राजयसाभ में पेश किया था जो पास हो गया था पक्ष में पड़े 125 वोट, जबकि विरोध में 61 वोट पड़े. राज्यसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया था तब गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की अनुच्छेद 370 का केवल एक खंड ही लागू होगा बाकि के खंड लागू नहीं होंगे. जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म भी ख़त्म होगा .उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा.
अमित शाह ने कहा था कि हम घाटी के युवाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छा भविष्य देंगे और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देंगे .इसके साथ उन्होंने कहा की भारत के साथ साथ कश्मीर का भी विकास होगा उन्होंने कहा की आर्टिकल 370 और 35 A जब तक रहेगा तब तक कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद ख़त्म नहीं हो पायेगा. इसलिए आर्टिकल 370 और 35 A हटाना जरूरी है उन्होंने कहा की जो भी लोग कश्मीर के युवाओं को भड़काते रहते हैं वो अपने बेटे-बेटियां को लंदन और अमेरिका में पढ़ाई के लिए भेजते देते हैं आर्टिकल 370 हटेगा तो वंहा पर शिक्षा का अधिकार मिलेगा , महिलाओं को उनके सारे अधिकार मिलेंगे
उन्होंने कहा था की आर्टिकल 370 और 35 A हटते वंहा पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी बड़ी कंपनियां जाएँगी और कंपनियां वहां गईं अच्छे होटल और ट्रेवल एजेंसिया खुलेंगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा की वंहा पर अच्छे डाक्टर जायेंगे जिससे वंहा पर स्वस्थ व्यवस्था अच्छी होगी अमित शाह ने कहा, ‘भारत सरकार ने जो हजारों करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर की जनता के लिए भेजे, लेकिन उसमे भ्रष्टाचार हुवा उन्होंने कहा था की ’370 आतंकवाद की जड़ है