- गुजरात एटीएस तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लेकर गई गुजरात
- योगी आदित्यनाथ ने स्वामित्व योजना के तहत 11 लाख ग्रामीण आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) का ऑनलाइन वितरण किया
- नेपाली ऐक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी ने शेयर की अपनी हॉट तस्वीरें
- शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न उद्धव ठाकरे को बागियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार मिला
- जुग जुग जियो फिल्म हुई रिलीज
ईरान की सेना ने ही तेहरान में विमान बोइंग 737 को मार गिराया था

नकारते – नकारते आखिरकार ईरान ने मन लिया की गलती से उसकी सेना ने ही यूक्रेनी यात्री विमान बोइंग 737 को मार गिराया था। इस विमान में 176 यात्री सवार थे। जिनकी मौत हो गई थी। उस समय ईरान की ने कहा था की यूक्रेन एयरलाइंस का विमान तकनीकी दिक्कतों की वजह से यह विमान क्रेश हुआ है। उस समय लहबर थी कि विमान उड़ान भरके ऊपर गया ही थे की कुछ तकनिकी खराबी के कारन यह विमान क्रेश हुआ।
बता दें की यह घटना तब हुई थी जब ईरान के सेना इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला कर रही थी। उस समय ईरान ने दावा किया था की उन्होंने अमेरिका के ८० सैनिकों को मर गिराया था। लेकिन बाद में ट्रम्प न साफ किया की किसी भी अमेरकी सैनिक की मौत नहीं हुई।
सेना के बयान को लेकर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा, ‘सशस्त्र बलों की आंतरिक जांच से निष्कर्ष निकला है कि मानवीय त्रुटि के कारण गलती से यूक्रेनी विमान को मिसाइल ने निशाना बनाया। जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 176 लोगों की जान चली गई। इस त्रासदी और अक्षम्य गलती की जांच जारी रहेगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।’