- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बातचीत की।
- उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 में कैराना से पलायन कर लंबे समय बाद वापस लौटे परिवार वालों से मुलाकात की।
- बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत 25 से अधिक लोग घायल पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुःख
- प्रधानमंत्री ने महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
पालघर में शनिवार शाम केमिकल फैक्ट्री में लगी आग 5 मजदूरों की मौत 6 घायल

महाराष्ट्र : मुंबई के पास पालघर में शनिवार शाम केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं . पालघर के कोलवाडे गांव की फैक्ट्री में शनिवार शाम आग लगी हादसे के समय मजदूर फैक्ट्री में ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शनिवार शाम एक धमाका हुआ था, जिसके बाद आग लग गई जिसमें मजदूर झुलस गए।
जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री में काम करने वाले 11 मजदूर झुलस गए। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
#Maharashtra: 5 people dead & 6 injured in the fire that broke out at a chemical factory in Boisar, Palghar today. pic.twitter.com/hnqyS4GpSI
— ANI (@ANI) January 11, 2020