- बीजेपी विधायक सतीश शर्मा और बैजनाथ रावत ने किया सिल्हौरघाट पुल निर्माण के लिए भूमिपूजन
- जानिए यूपी पंचायत चुनाव के कितने पद किस जाति के लिए हुए रिजर्व
- देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का संसद के संयुक्त अधिवेशन में पूरा अभिभाषण
- संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सम्बोधित किया
- भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में हालिया जीत युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई दी। जो बाइडेन ने इस चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल ट्रम्प को मात दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई सन्देश जारी करते हुए कहा कि, “जो बाइडेन आपकी शानदार जीत पर बधाई! उप राष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण एवं अमूल्य रहा है। मैं भारत-अमेरिकी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए निकटतापूर्वक एक साथ मिलकर काम करने की फिर से आशा करता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने नव-निर्वाचित अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई सन्देश जारी करते हुए कहा कि, “कमला हैरिस को हार्दिक बधाइयां! आपकी सफलता अभूतपूर्व है और यह न केवल आपके चिट्टियों के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से सशक्त भारत-अमेरिकी संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे।”