- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमुख सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर बातचीत की।
- उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में डोर-टू-डोर कैंपेन किया।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2014 में कैराना से पलायन कर लंबे समय बाद वापस लौटे परिवार वालों से मुलाकात की।
- बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत 25 से अधिक लोग घायल पीएम मोदी व सीएम योगी ने जताया दुःख
- प्रधानमंत्री ने महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मध्य प्रदेश में 1.75 लाख परिवारों के लिए गृह प्रवेश की शुभ घड़ी आई

प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा मध्य प्रदेश में 1.75 लाख परिवारों के लिए गृह प्रवेश की शुभ घड़ी आई है। कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुझे भी इनके साथ खुशियां साझा करने का अवसर मिलेगा। ये सभी घर प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत दिए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत तैयार किए गए ये घर इस बात का सबूत हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों में बाधक नहीं बन सकी है।