- देवेंद्र फडणवीस ने गवर्नर से की फ्लोर टेस्ट की मांग
- नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर शख्स की गला रेतकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से बोले मुझे आपकी फिक्र
- योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों के कार्यों की समीक्षा बैठक की
- आजमगढ़ जीतने के बाद सीएम योगी से मिले दिनेश यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे भी रहीं साथ
बजट 2019 : GST में आ सकता है पेट्रोल-डीजल, कीमत में होगी भारी कटौती !

राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कच्चे पेट्रोलियम, हाई स्पीड डीजल, नेचुरल गैस और जेट फ्यूल को GST के दायरे में लाया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए राज्यों की मंजूरी जरूरी है. वर्तमान में पेट्रोल-डीजल और अन्य पेट्रोलियम पर राज्य सरकार खुद टैक्स लगाते हैं. दरअसल, सरकार की कमाई का बड़ा हिस्सा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए गए टैक्स से वसूली जाती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पेट्रोलियम पदार्थ GST के दायरे में आते हैं तो कीमत पर लगाम लग जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में जेट फ्यूल (ATF) और नेचुरल गैस को GST के दायरे में लाया जाएगा. बता दें, जब GST को लागू किया गया था तब मोदी सरकार ने पांच पेट्रोलियम पदार्थों- पेट्रोल, डीजल, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस और ATF को इसके दायरे से बाहर रखा था. इस लिस्ट में बाद में रसोई गैस, केरोसिन और नेप्था (मिट्टी का तेल) को शामिल किया गया.
पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर है. दूसरी तरफ, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले दिनों अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी के बाद कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया था. लेकिन, तनाव कम होने के बाद फिर से कीमत में गिरावट आई है.