- देवेंद्र फडणवीस ने गवर्नर से की फ्लोर टेस्ट की मांग
- नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने पर शख्स की गला रेतकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बागी विधायकों से बोले मुझे आपकी फिक्र
- योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 100 दिनों के कार्यों की समीक्षा बैठक की
- आजमगढ़ जीतने के बाद सीएम योगी से मिले दिनेश यादव निरहुआ आम्रपाली दुबे भी रहीं साथ
रांची – भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में लुटेरों ने चाकू के बल पर की लूटपाट दो गिरफ्तार

रांची – भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस में लुटेरों ने चाकू के बल पर लूट पाट की झाझा से ट्रेन खुलते ही हथियारों से लैस लुटेरों ने एस वन बोगी में जमकर लूटपाट की। यह मामला शनिवार की रात का है। लुटेरों ने यात्रियों से कैश, जेवर और मोबाइल समेत लाखों रुपये की लूटपाट की। इस दौरान जमुई स्टेशन पर रात 11:17 पर ट्रेन रुकते ही भाग रहे दो लुटेरों को यात्रियों ने दबोच लिया और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। हालांकि उसके शेष साथी भाग गए।
वनांचल एक्सप्रेस की बोगी में लूटपाट की जानकारी मिलते ही रेल एसपी, डीएसपी, झाझा एवं किउल थानाध्यक्ष जमुई स्टेशन पहुंचे और विस्तृत छानबीन शुरू की। इस संबंध में रेल एसपी आमिर जावेद बताते हैं कि वनांचल एक्सप्रेस में लूट हुई। जमुई स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों के सहयोग से जीआरपी ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया।