अधिकरियों पर सीएम योगी हुए सख्त बोले जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी समस्याओं का त्वरित निदान आपकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी DM व SP/SSP को CUG नंबर पर आने वाले हर फोन को स्वयं रिसीव करने, समस्याग्रस्त प्रत्येक व्यक्ति के साथ मर्यादित व्यवहार करने व यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कोई भी फरियादी निराश न लौटने पाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार, आपके लिए है। आप सभी की सुविधा और आपकी समस्याओं का शीघ्र व प्रभावकारी निदान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है। प्रदेश के सभी जिलों के DM, SP और SSP अपने कार्यालय में समय से उपस्थित हो आम जनता से मिलें। जनता की समस्याओं की अनदेखी करने वालों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।