आज अमित शाह ने कर्म योद्धा ग्रंथ के विमोचन किया बोले नरेन्द्र मोदी एक संवेदनशील व्यक्ति है

आज अमित शाह ने कर्म योद्धा ग्रंथ के विमोचन किया इसी कार्य्रकम में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई साल से देश देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ने जनमानस के मन को परिवर्तित किया है। हम पीएम मोदी के जीवन को तीन भागों में देख सकते हैं। पहला बिना किसी पद के हजारों कार्यकर्ताओं को तैयार करना. कार्यकर्ताओं के आधार पर चुनाव जीतना 1987 से लेकर 2001 तक और तीसरा तब से अब तक सीएम और पीएम रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए.

अमित शाह ने कहा की मोदी जी को समझने के लिए उनके बैकग्राउंड को समझना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा की कोई व्यक्ति अभाव में पलटा बढ़ता है। लेकि जब उसे मौका मिला समाज को कैसे आगे ले जाना तो भारत को विश्व पटल पर वह लाए. उसे देखते हुए पीएम मोदी के जीवन का मूल्यांकन किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र भाई के साथ काम करने का ईश्वर ने मुझे बहुत मौका दिया है। जब गुजरात में मोदी जी को संगठन की जिम्मेदारी मिली तब वो कालखंड भाजपा के लिए बहुत कठिन समय था। उस समय मोदी जी ने गुजरात के संगठन को फिर से खड़ा करने का काम किया। उसी आधार पर उत्तर प्रदेश समेत पुरे देश में हमने अपने संगठन को खड़ा किया। पीएम मोदी को गुजरात का सीएम बनाया गया था तो बहुत विकट समय था, सारी व्यवस्था अस्त व्यस्त थी, 2002 में दंगे हुए वहां से 2014 तक गुजरात सरकार चली, विकास का ऐसा मॉडल तैयार हुआ जो सबके सामने है

उन्होने कहा की लोकतंत्र के अंदर शासन की सफलता का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट जन स्वीकृति होती है, जनता का आशीर्वाद होता है और ये लोकत्रांत्रिक जनादेश बार-बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चाहे राज्य हो या केंद्र हो मिलते गए और उसने बताया की मोदी जी जन स्वीकृति क्या है. देश की विदेश नीति को एक लंबे समय के बाद गढ़ने का काम भी मोदी जी ने किया है। समानता के आधार पर विदेश नीति को लाने का काम किया। जब वो भूटान जाते हैं तो बड़े भाई का व्यवहार नहीं करते और जब अमेरिका जाते हैं तो आंख में आंख डालकर बात करने का साहस मोदी जी ने ही किया है

अमितशाह ने कहा कि मोदी जी ने विदेश नीति और सुरक्षा नीति के घालमेल को समाप्त करने का काम किया है। 2014 से पहले इस देश की कोई सुरक्षा नीति ही नहीं थी, विदेश नीति ही सुरक्षा नीति को Overlap कर गयी थी। मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि हम पर कोई हमला करेगा तो उसे सीधा जवाब दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक घोषणा पत्र केवल एक कागज़ का टुकड़ा बनकर रह जाते थे। लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप हमारा 2014 का घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिये, भाजपा 90% कार्य पूरे कर चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित मुद्दों को छूते हुए सब लोग डरते थें, चाहे वो अनुच्छेद 370, 35A हो, शरणार्थियों को नागरिकता और राम जन्मभूमि पर स्पष्ट स्टैंड लेना हो या तीन तलाक हो। मोदी जी ने आज देश में 70-70 साल से लंबित समस्याओं को समाप्त करने का काम किया है.

अमितशाह ने कहा की मोदी जी ने जातिवाद , परिवाद, तुष्टिकरण को समाम्प्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक संवेदनशील व्यक्ति है, कुशल संगठक हैं, एक कुशल और कठोर प्रशासक हैं, एक प्रकार से स्टेट्समैन भी हैं और एक निडर सेनापति के रूप में भी हमने उन्हें देखा है