आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव का विगुल बज चूका है। चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका है। बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा। और 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। चुनाव में सभी पार्टियां सक्रीय हो गई हैं और चुनाव प्रचार में लग गई हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसका एलान किया है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।