इस शर्त पर पाकिस्तान परमाणु हथियार छोड़ने को तैयार

यूएस दौरे पर गए इमरान खान ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर भारत परमाणु हथियार छोड़ देता है तो पाकिस्तान भी परमाडु हथियार छोड़ देगा उन्होंने कहा की परमाणु युद्ध कोई विकल्प नहीं है परमाणु युद्ध के बारे में सोचना आत्मघाती है इमरान ने कहा, की जब से एक भारतीय प्लेन पाकिस्तान में मार गिराया तभी लस तनाव बढ़ गया. इसीलिए हम चाहते हैं की यूएस भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करे सकता है और मुद्दा केवल कश्मीर ही है.

इंटरव्यू में ट्रंप भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र किया गया तो इमरान ने भारत को बातचीत की मेज पर आने के लिए न्योता दिया और उम्मीद की कि अमेरिका समझौता कराने में मदद करेगा.