उत्तराखंड : एससी और एसटी के बैकलॉग श्रेणी के 564 पदों की शिक्षक भर्ती पर रोक

अपर निदेशक बेसिक वीएस रावत ने बताया कि एनसीटीई ने बेसिक शिक्षक भर्ती के नियम में बदलाव किये गए है। जिससे स्नातक में 50 फीसदी अंक के बाद बीएड करने वाले अभ्यर्थियों को भी बेसिक शिक्षक की भर्ती में शामिल किया जायेगा । पहले केवल डीएलएड-बीएलएड और टीईटी पास होना ही बेसिक शिक्षक के लिए शैक्षिक योग्यता था। इसी के विरेाध में हाईकोर्ट में रिट दायर थी । हाईकोर्ट ने इस मामले में अंतिम फैसला आने तक नियुक्तियों को रोकने के आदेश दिए हैं। सभी डीईओ को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दिशानिर्देश दे दिए हैं। शिक्षा विभाग में एससी और एसटी के बैकलॉग श्रेणी के 564 पदों पर भर्ती की जा रही थी। पिछले दो महीने से इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसमें 543 पद एसी और 11 पद एसटी बैकलॉग के हैं।