उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6846 नए मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित 6,846 नए मामले आए हैं। जिसके साथ ही अब प्रदेश में 67,955 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कोरोना के 6,085 लोग ठीक हुए हैं जिन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब तक 2,33,527 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जिसका ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 76.35 है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि होम आइसोलेशन में 36,334 लोग हैं। अब तक 1,49,396 होम आइसोलेशन में रह चुके हैं जिसमें से 1,13,062 लोगों कीे आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में 3,43,519 सर्विलांस टीमों के द्वारा 1,00,410 क्षेत्रों में 2,28,74,346 घरों के 11,40,14,407 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी के माध्यम से कल, एक दिन में 1,739 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 72,148 लोग ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 1,40,562 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 73,58,471 सैम्पलों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक कुल संक्रमित में से 0-20 वर्ष तक 13.98 प्रतिशत, 21-40 वर्ष तक 48.58%, 41-60 वर्ष तक 28.69 प्रतिशत तथा 60 वर्ष से अधिक 8.75 प्रतिशत हैं। कुल संक्रमित लोगों में से 69 प्रतिशत पुरुष तथा 31 प्रतिशत महिलाएं संक्रमित हैं।