उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5827 नए मामले सामने आए जबकि 6596 लोग ठीक हुए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक मरीज एक दिन में ठीक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 5,827 नये मामले आए हैं। जबकि प्रदेश में 24 घंटे में 6,596 लोग ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 66,874 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। इसके अलावां इस समय प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.39 है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,54,244 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 83,99,785 सैम्पलों की जांच की गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि होम आइसोलेशन में 34,687 लोग हैं। होम आइसोलेशन में अब तक कुल 1,78,123 में से 1,43,436 की अवधि पूर्ण हो चुकी है। प्रदेश में 1,11,663 क्षेत्रों में 3,64,963 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,41,01,016 घरों के 11,98,23,345 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2,447 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की। अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 85,809 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से संबंधित कोई लक्षण हों तो वह बिल्कुल चिंता न करें। जांच और इलाज की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क है। हम सावधान रहकर संक्रमण से बचे रह सकते हैं। इसके लिए अपने हाथों को साबुन व पानी से बार-बार धुलें, अपने मुंह और नाक को कपड़े, दुपट्टे, मास्क आदि से ढक कर रखें, बाहर निकलने पर लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रखें।