उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2250 मामले आये सामने अबतक 1146 लोगों की हो चुकी मौत

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2250 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिससे अब कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18256 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना से कुल 29845 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। साथ ही कोरोना से अबतक 1146 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटो में कोरोना के 44,123 सैंपल्स की जांच की गई है। जिसके साथ अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कल 5-5सैंपल के 3046 पूल और 10-10सैंपल के 323 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 3046 पूल में से 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक सर्विलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आरोग्य सेतू एप अवश्य डाउनलोड करें। इससे संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर आपको अलर्ट मिलता है, जिससे आप सावधान एवं सतर्क होकर अपना बचाव कर सकते हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन व पानी से अपने हाथ निरंतर धोते रहें क्योंकि हाथों में वायरस होने की वजह से आंख, नाक और मुंह के जरिए वायरस शरीर में प्रवेश करता हैै। जहां भी जाएं, लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रखें। साथ ही मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें, ताकि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक आने पर भी आप कोरोना से सुरक्षित रह सकें।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन के लोगों को लेकर हर जनपद में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आज रात तक स्थापित किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को तेजी से बढ़ाया जाए, जो भी समस्या अस्पतालों या कोविड केयर सेंटर में हैं अधिकारी स्वयं जाकर उसपर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि शनिवार को लॉकडाउन के बीच प्रदेश में रोडवेज की बसों ने 5,15,000 यात्रियों को गन्तव्य तक पहुंचाया। इसके अलावां कोरोना को देखते हुए 18,053 कैदी पेरोल पर छोड़े गए हैं। अब तक धारा 188 के अंतर्गत 1,15,861 FIR दर्ज की गई हैं, कल 6087 FIR दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड तत्काल बनाए जाएं और राशन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही अस्पतालों की नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन भी कराया जाए, अस्पतालों में एम्बुलेंस, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। सभी जनपदों में कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ डॉक्टरों तथा दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।