उत्‍तर प्रदेश में फसल कटाई का काम शुरू कल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी सरकार

उत्‍तर प्रदेश में फसल कटाई का काम शुरू हो गया है। सरकार ने फसल कटाई और खरीद की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। सरकारी एजेंसियां गेहूं की खरीद कल से शुरू करेगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश दिया है कि किसानों को अपनी फसल काटने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्‍हें फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य मिलना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि राज्‍य में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को जानबूझकर छुपाने वाले व्‍यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राज्‍य के गृह विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि मुख्‍यमंत्री ने लापता संक्रमित व्‍यक्तियों का पता लगाने और उन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

COMMENTS

Comments are closed.