उन्नाव रेप केस में सात दिनों जाँच पूरी कर 45 दिनों में करें फैसला : सुप्रीम कोर्ट

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कार दुर्घटना की जाँच को सीबीआई से सात दिनों में जांच पूरी करने के लिए कहा है और 45 दिन में सुनवाई पूरी करने का भी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है,चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने आदेश दिया की पीड़िता से जुड़े सभी पांचों मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर किया जाय सभी मामलों की रोजाना सुनवाई हो इसके साथ पीड़िता के परिवार को CRPF की सुरक्षा दी जाए, और उसके वकील को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाए, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की सरकार को आदेश दिया कि वह पीड़िता को 25 लाख रुपये शुक्रवार तक दे. और लखनऊ में सही इलाज नहीं हो रहा तो उसे दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जाय अगर पीडिता का परिवार चाहे तो.

इसके साथ आज बीजेपी भी हरकत में आई और उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जो पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे थे अब उन्हें BJP ने पार्टी से निकाल दिया, और उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसवाले को ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया.