कर्नाटक के14 बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त, येदियुरप्पा का सदन में बहुमत साबित करना हुवा आसान

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सदन में फ्लोर टेस्ट करने वाले हैं लेकिन आज स्पीकर केआर रमेश कुमार ने उनकी राह को आसान केर दिया उन्होंने 14 बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी जिससे अब अयोग्य विधायकों की संख्या बढ़कर १७ हो गई बतादें इसके पहले स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य घोसित किया था अतः अब विधानसभा इस बिधायकों की संख्या 207 रह गई. अब बहुमत का आंकड़ा 104 विधायकों का रह गया है . जबकि बीजेपी के पास 105 विधायकों का समर्थन है, जिससे उनको सदन में बहुमत साबित करने मे कोई दिक्कत नहीं होगी

अयोग्य विधायक

बैराठी बसवराज, मुनिरत्न, एसटी सोमशेखर, रोशन बेग, आनंद सिंह, एमटीबी नागराज, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, डॉ. सुधाकर, शिवराम हेब्बार, श्रीमंत पाटिल , के. गोपालैया, नारायण गौड़ा, ए एच विश्वनाथ