कोरोना के 1965 मामले 151 हुए ठीक 50 की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं.और 12 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है। देश में कोरोना के अब तक 1965 केस हैं. वहीं 151 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि लगभग 400 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए, जिनके महामारी संबंधी जुड़ाव का पता तब्लीगी जमात क्लस्टर से लगाया जा सकता है। वहीं, 1804 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है. सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है. सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं. मुंबई के धारावी में कोरोना से एक मौत हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. प्रोटोकॉल के अनुसार, संपर्क ट्रेसिंग चल रही है।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि डेढ़ करोड़ पीपीई (सुरक्षा किट) के लिए ऑर्डर दिया है और उसकी आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर एन95 मास्क बनाने का काम भी शुरू हो गया है। पीपीई को राज्यों को भी भेजा गया है। साथ ही एक करोड़ एन95 मास्क का भी ऑर्डर दिया गया है।

देखिये राज्यवार पूरी लिस्ट

राज्य पॉजिटिव केस (51 विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1 आंध्र प्रदेश 86 1 1
2 अंडमान निकोबार 10 1 0
3 असम 1 0 0
4 बिहार 23 0 1
5 चंडीगढ़ 16 0 0
6 छत्तीसगढ़ 9 2 0
7 दिल्ली 152 6 2
8 गोवा 5 0 0
9 गुजरात 82 5 6
10 हरियाणा 43 21 0
11 हिमाचल प्रदेश 3 1 1
12 जम्मू-कश्मीर 62 2 2
13 झारखंड 1 0 0
14 कर्नाटक 110 9 3
15 केरल 265 25 2
16 लद्दाख 13 3 0
17 मध्य प्रदेश 99 0 6
18 महाराष्ट्र 335 42 13
19 मणिपुर 1 0 0
20 मिजोरम 1 0 0
21 ओडिशा 4 0 0
22 पुदुचेरी 3 1 0
23 पंजाब 46 1 4
24 राजस्थान 108 3 0
25 तमिलनाडु 234 6 1
26 तेलंगाना 96 1 3
27 उत्तराखंड 7 2 0
28 उत्तर प्रदेश 113 14 2
29 पश्चिम बंगाल 37 6 3
कुल 1,965 151 50