कोरोना के 6761 मामले 516 हुए ठीक 206 की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक कोरोना के 6761 मामले 516 हुए ठीक 206 की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अब देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 6761 हो गए और वहीं इससे अब तक 206 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावां 516 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना के 6761 मामले 516 हुए ठीक 206 की मौत देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर रोजाना की तरह आज भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 678 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि इस दौरान 33 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आज जांच के लिए 146 सरकारी और 76 प्राइवेट लैब हैं जिनमें कोरोना की जांच हो रही है। हम पहले 100 की संख्या में टेस्ट कर रहे थे और हमने एक दिन में 16 हजार टेस्ट किए। इसमें 0.2 प्रतिशत केस ही पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूक और सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. ये मदद राज्यों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की टेबलेट की कमी नहीं है. हमारे पास जरूरत से तीन गुना ज्यादा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की टेबलेट मौजूद हैं।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रैल महीने में आने वाले त्योहारों के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए लॉकडाउन के उपायों का कड़ाई से पालन करें।