गरीबों के जहाँ झुग्गी वहाँ मकान का सपना हम पूरा करेंगे : प्रकाश जावेड़कर

प्रकाश जावेड़कर ने आज प्रेस कांफ्रेस की उन्होंने कहा आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ। मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत काम किए हैं। हम यह सब काम दिल्ली की जनता तक ले कर जाएँगे और अगले 5 साल में क्या काम करेंगे वो भी जनता तक ले कर जाएँगे, हम सभी 5 January को IG Stadium में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के सभी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से समवाद करेंगे, उन्होंने कहा की दिल्ली में CAA के मुद्दे पर हिंसा AAP और कोंग्रेस द्वारा फैलाया गया। AAP के विधायक अमंतुल्ला खान ने दंगे भड़काने के लिए बयान दिया जिससे दिल्ली का माहौल ख़राब हुआ. लेकिन अब दिल्ली और देश की जनता इनकी राजनीति को समझ गई है इसलिए अब दिल्ली में शांति है। CAA किसी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है यह बात सबको समझ आ गई है। AAP और कोंग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले दिल्ली का माहौल हम इनको ख़राब नहीं करने देंगे, MCD का जिक्र करते हुआ प्रकाश जावेड़कर ने कहा दिल्ली में फ़ॉगिंग और प्रशिक्षण MCD ने किया जिसका परिणाम हुआ की डेंगू कम हुआ। MCD चुनाव से पहले AAP कहती थी की भाजपा को वोट दिया तो डेंगू फैलेगा। अब कम हुआ तो झूठा क्रेडिट लेने आ गयी दिल्ली सरकार। उन्होंने कहा कि अनधिकृत कॉलोनी पर भी झूठा प्रचार कर रही है AAP सरकार। जबकि यह क़ानून दोनो सदन में पास होकर राष्ट्रपति जी की मंज़ूरी के बाद क़ानून बन गया लेकिन AAP इस मुद्दे पर भी लोगों को भ्रमित करने से बाज़ नहीं आ रही। प्रकाश जावेड़करने कहा दिल्ली की लड़ाई सच और झूठ की है, यह लड़ाई अराजकता और विकास की है। हम सच और विकास की लड़ाई दिल्ली के लिए लड़ते रहेंगे और जहाँ झुग्गी वहाँ मकान का फ़ॉर्म भी अब मिलना शुरू हो गया है। DDA कैम्प लगा कर इसको भरवाना शुरू करेगी। हमारे कार्यकर्ता भी इसमें लोगों की मदद करेंगे