जयपुर में दो समुदायों के बीच विवाद कई जगह लगाई गई धारा 144

11 अगस्त को चार दरवाजा के पास जयपुर में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ जिसको लेकर मंगलवार की रात को हंसा भड़क गई । शहर के रावलजी चौराहे और बदनपुरा में दोनों पक्ष भिड़ गए। झगड़े के बाद लोगों ने पथराव किया वाहनों को निशाना बनाया गया है और पथराव मैं कई लोग घायल हैं पुलिस ने उपद्रवियाें को भगाया दिया है अभी स्थिति सामान्य है लेकिन कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई है और इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है पुलिस के अनुसार भट्टा बस्ती, आदर्शनगर, माेतीडूंगरी, लालकाेठी, गलतागेट, रामगंज, सुभाष चाैक, माणक चाैक, ब्रह्मपुरी, काेतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्रीनगर, टीपी नगर और जवाहर नगर इलाके में धारा 144 लगाई गई है।