दिल्ली में 8 फरवरी को होंगे चुनाव, 11 को आएंगे नतीजे, इस पर किसने क्या कहा

 

 

आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं। यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नीवं रखने का काम करेगा। मैं आशा करता हूँ कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी: गृह मंत्री अमित शाह

मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वाले और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हरा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता की आकाँक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी। : गृह मंत्री अमित शाह

गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किये और अब अंतिम 3 महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च किया। दिल्ली के लोग आज भी फ्री wifi, 15 लाख CCTV कैमरे, नये कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं। : गृह मंत्री अमित शाह

यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने का चुनाव है, यह चुनाव गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है, यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालो का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है। : गृह मंत्री अमित शाह

 

“70 साल में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं कहा होगा लेकिन आज मैं कहना चाहता हूं – अगर हमने काम किया है तो हमें वोट देना, वरना मत देना. “70 साल में ये पहला चुनाव होगा जो स्कूल और अस्पताल के नाम पर होगा” इस बार दिल्ली के लोग जो काम हुआ है उसके आधार पर वोट देंगे। हमारा पूरा चुनाव अभियान पॉजिटिव अभियान होगा। हम कोई गाली-गलौच की राजनीति नहीं करेंगे. मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि अगर हमने काम किया तो हमें वोट देना। अगर हमने काम किया है तो हम दोबारा सरकार बनाने के हकदार है.हम बीजेपी वालों से वोट मांगेंगे, हम कांग्रेस के लोगों से वोट मांगेंगे. हम गाली-गलौच की राजनीति नहीं करेंगे। हम काम के आधार पर पॉजिटिव तरीके के वोट मांगेंगे. हम मिलकर दिल्ली को अच्छा बनाना चाहते हैं, इसके लिए हमें दिल्ली के लोगों का सहयोग चाहिए। हमें आपका सहयोग चाहिए.मैं अपील करना चाहूंगा कि अगर हमने काम किया तो वोट देना वर्ना मत देना. मैंने सबके लिए काम किया, ये नहीं देखा कि ये बीजेपी वाला है या कांग्रेस वाला है. आप किसी भी पार्टी से हो लेकिन इस बार का वोट काम के नाम पर देना. दिल्ली में पिछली बार लोगों ने हमें 67 सीटें देकर रिकॉर्ड बनाया था इस बार को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना चुके हैं

मनोज तिवारी ने कहा है कि पूरी लड़ाई विकासयुक्त राष्ट्रवाद है और अराजकता के बीच है. उन्होंने कहा कि परिणाम मंगलवार को आएंगे. मंगल से अपना अच्छा नाता है. बीजेपी मंगल के लिए जानी जाती है. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापारी ढाई गुना बिजली के बिल से परेशान हैं. दिल्ली का सांस फूल रहा है. इन सबका दिन तय हो गया है. बीजेपी दिल्ली की सभी समस्याओं को सुलझाएगी.

चुनाव आयोग के दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान करने के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान कर रही है। इसकी घोषणा आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कर रही है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे।

8 फरवरी को होंगे चुनाव

14 जनवरी- नोटिफिकेशन जारी होगा
21 जनवरी- नामांकन भरने की अंतिम तारीख
22 जनवरी-  नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी
8 फरवरी-  चुनाव होंगे
11 फरवरी- मतों की गणना के बाद आएंगे नतीजे