देश में कोरोना कुल 158333 मामले 67692 लोग हुए ठीक जबकि 4531 लोगों की मौत

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। शहरों से लोग अपने घरों को जा रहे हैं। जिससे अब कोरोना के मरीजों की संख्या ग्रामीण इलाकों में भी लगातार बढ़ती जा रही। देश में अबतक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 158333 हो गई है। जिनमें से 86110 मामले सक्रिय है जिनका इलाज चल रहा हैं। राहत की बात यह है की अबतक 67692 लोग ठीक हो चुके हैं जिन्हे इलाज के बाद छोड़ दिया गया है। पिछले 24 घंटों में 3266 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके साथ ही इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल दर 42.75% हो गई है। देश में कोरोना से अब तक 4531 लोगों की मौत हो चुकी है।

सरकार के मुताबिक कोरोना के मुंबई, चेन्नैई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुर में 70 प्रतिशत केस हैं। इन 13 शहरों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और व्‍यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ अनेक कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।