देश में कोरोना के कुल 24942 मामले देखिये किस राज्य में कितने

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 24942 मामले सामने आ चुके है। जिनमें से 18953 केस ऐक्टिव हैं। जबकि देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 779 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 5210 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह में अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमण के मामले 6,817 हो गए हैं, इसके बाद गुजरात में 2,815 मामले, दिल्ली में 2,514, राजस्थान में 2,034, मध्य प्रदेश में 1,852 और तमिलनाडु में 1,755 मामले हैं।

कोविड-19 मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 1,621, तेलंगाना में 984 और आंध्र प्रदेश में 955 हो गई है। पश्चिम बंगाल में 571, केरल में 450, कर्नाटक में 474, जम्मू-कश्मीर में 454, पंजाब में 298 और हरियाणा में 272 मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस के 223 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 94 मामले हैं।

झारखंड में 57 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं, उत्तराखंड में 48 और हिमाचल प्रदेश में 40 लोग संक्रमित हुए हैं। छत्तीसगढ़ और असम में अब तक 36-36 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27 मामले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27, जबकि लद्दाख में 20 मामले सामने आए हैं।

मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं, जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात मामले हैं। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले हैं, जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है।