देश में कोरोना के 1637 मामले 132 हुए ठीक 38 की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. भारत में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 338 नए मामले सामने आए हैं। जिससे कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 1637 हो गई है. जबकि अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है की अबतक संक्रमण से 132 लोग ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के 132 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जम्मू और कश्मीर से 23 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस सामने आए हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को अस्पताल और क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है. हालांकि हाल के मामलों में बढ़ोत्तरी से यह नहीं कहा जा सकता है कि यह नेशनल ट्रेंड है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमितों की यह वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के फैलने की दर को नहीं दर्शाती है, बल्कि इस बढ़ोतरी में निजामुद्दीन मरकज की घटना प्रमुख वजह रही।

स्वास्थय सचिव ने बताया कि रेलवे 20,000 डिब्बों को संशोधित करके 3.2 लाख आइसोलेशन और क्वारंटीन बेड बनाने की तैयारी कर रहा है। 5000 डिब्बों का संशोधन शुरू हो गया है। परीक्षण किट, दवाओं और मास्क जैसे आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए लाइफलाइन उड़ानें शुरू की गई हैं।

राज्य लगातार प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन और शेल्टर की व्यवस्था कर रहे हैं। अबतक 21,486 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां 6,75,133 व्यक्तियों को आश्रय दिया गया है

देखिये पूरी लिस्ट

राज्य पुष्ट मामले ठीक हुए मृत्यु
उत्तराखंड 7 2 0
उत्तर प्रदेश 103 14 0
पश्चिम बंगाल 26 0 2
अंडमान एवं निकोबार 10 0 0
आंध्र प्रदेश 83 1 0
बिहार 23 0 1
चंडीगढ़ 13 0 0
छत्तीसगढ़ 9 0 0
दिल्ली 120 6 2
गोवा 5 0 0
गुजरात 74 5 6
हरियाणा 43 21 0
हिमाचल प्रदेश 3 0 1
जम्मू एवं कश्मीर 55 2 2
कर्नाटक 101 8 3
केरल 241 23 2
लद्दाख 13 3 0
मध्य प्रदेश 47 0 3
महाराष्ट्र 302 39 9
मणिपुर 1 0 0
मिज़ोरम 1 0 0
ओडिशा 4 0 0
पुदुच्चेरी 1 0 0
पंजाब 41 1 3
राजस्थान 93 3 0
तमिलनाडु 124 4 1
तेलंगाना 94 1 3
भारत में कुल मामले 1,637 133 38