देश में कोरोना के 226770 मामले

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के 226770 मामले . देश में पिछले 24 घंटे में 9851 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ भी रही हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान, कोविड–19 के कुल 5,355 रोगियों को ठीक किया गया है। जिसके बाद अब तक, कुल 1,09,462 मरीजों को कोविड–19 से ठीक चूका है। कोविड–19 के रोगियों के ठीक होने की दर 48.27% है। वर्तमान में, कोविड–19 के 1,10,960 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय मामले चिकित्सीय देखरेख में हैं। जबकि देश में अबतक 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के 226770 मामले . स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या जहां बढ़कर 507 हो गई है, वहीँ निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 217 हो गई है (कुल 727 प्रयोगशालाएँ)। पिछले 24 घंटों में कुल 1,43,661 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार, अब तक जांच किये गये संचयी नमूनों की कुल संख्या 43,86,379 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 जून 2020 तक, 957 कोविड समर्पित अस्पतालों की उपलब्धता के साथ कोविड से जुड़ी स्वास्थ्य–सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। इन अस्पतालों में 1,66,460 आइसोलेशन बेड, 21,473 आईसीयू बेड एवं 72,497 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध हैं।कुल 1,32,593 आइसोलेशन बेड, 10,903 आईसीयू बेड एवं 45,562 ऑक्सीजन सपोर्टेडबेड के साथ कुल 2,362 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रभी चालू किये गये हैं।

अब देश में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कुल 7,03,786 बेड के साथ 11,210 क्वारंटीन सेंटर एवं 7,529 कोविड केयरसेंटर उपलब्ध हैं।अब तक, केंद्र ने राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय संस्थानों को 128.48 लाख एन- 95 मास्क एवं 104.74 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भी प्रदान किये हैं।

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक हजार पांच सौ 13 नये मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या 23 हजार 645 हो गई है।

COMMENTS

Comments are closed.