दो देश का सिद्धांत कांग्रेस ने नहीं बल्कि सावरकर ने दिया था : कपिल सिब्बल

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में पलटवार करते हुए कहा- दो देश का सिद्धांत कांग्रेस ने नहीं बल्कि सावरकर ने दिया था आप कह रहे हैं कि यह विधेयक ऐतिहासिक है। बिल्कुल है क्योंकि आप इसे संविधान की बुनियाद को हिलाकर लेकर आ रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि इस बिल से एक नया सवेरा आएगा लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इस बिल की वजह से लाखों लोगों की काली रात कभी खत्म नहीं होगी। मैं बताना चाहता हूं कि भारत का भरोसा दो राष्ट्र के सिद्धांत में नहीं है, लेकिन अगर ये बिल यहां राज्यसभा से पास हो जाता है तो आपका (बीजेपी) दो राष्ट्र का सिद्धांत जरूर सच हो जाएगा। हम ऐसे देश के विरोध में हैं जहां हिन्दू और मुस्लिम को अलग-अलग समझा जाएगा. अगर यह बिल यहां से पास हो जाता है तो यह देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. हमें 2014 से मालूम है कि आपका मकसद क्या है? कभी एनआरसी, कभी आर्टिकल 370, कभी नागरिकता संशोधन विधेयक। आपका मकसद हम अच्छी तरह समझते हैं कि आप लोगों के नाम से उनको देश का नागरिक मानने की कोशिश कर रहे हैं, आप देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आपको लगता है कि हम या देश का मुसलमान आपसे डरता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हम डरते हैं तो देश के संविधान से, लेकिन आप इस संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।