पाकिस्तान के पीएम इमरान खान माना ओसामा बिन लादेन और 40 आतंकी संगठन पाकिस्तान में थे

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा की जब ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर मारा तो मुझे बड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई थी.’ एक और सवाल के जवाब में खान ने कहा, ‘मैंने इतनी शर्मिंदगी कभी महसूस नहीं की थी क्योंकि एक ऐसा देश जिसे हम अपना सहयोगी मानते हैं वह हम पर यकीन ही नहीं करता है.’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना की कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन चल रहे थे। और ने इसकी जानकारी पिछले 15 साल से पाकिस्तान को थी यकीन वो अमेरिका को गुमराह करता रहा है। और अमेरिका को नही बताया की उसके यंहा पर ये संगठन मौजूद हैं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा की पुलवामा आतंकी हमले स्थानीय आतंकियों ने अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद ना सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद नहीं है, बल्कि कश्मीर में भी है और वहां से काम करता है.और उसके आतंकियों ने पुलवावां में हमला किया कबुलनामे से इमरान खान ने पाकिस्तान को खुद क्सपोज कर दिया