पाकिस्तान के साथ सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि PoK पर भी होगी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को लेकर आज लोक सभा में भारी हंगामा हुआ प्रधानमंत्री से सफाई की मांग कर रहा है आज इसी मांग को लेकर लोक सभा मे विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और ट्रंप के बीच ओसाका में क्या बात हुई इस इसका उनको जबाब देना चाहिए. क्योंकि सदन ही नहीं बल्कि पूरा देश यह जनना चाहता है. चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी य ट्रंप दोनों में से किसी ने इस बायान को गलत नहीं कहा है हम पीएम मोदी से मुंह से हम बयान सुनना चाहते हैं.

जबाब देने केलिए जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए वैसे ही कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध स्वरूप वॉक आउट कर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों को सत्तापक्ष की बात सुने बगैर नही जाना चाहिए . रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जब बात हो रही थी तब विदेश मंत्री जयशंकर वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कश्मीर के सवाल पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है, यह शिमला समझौते के खिलाफ होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि PoK पर भी बातचीत होगी.