पीलीभीत में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब सात लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।आ रही ख़बरों के अनुसार मामला पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके का है जंहा एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया।

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

पीएमओ के एक ट्वीट में कहा गया है: “उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं .