प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में भारतीय समुदाय को किया सम्बोधित

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए हुए हैं आज उन्होंने वंहा की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया। भारत और फ़्रांस की मित्रता कई वर्ष पुरानी है और अटूट है अच्छी दोस्ती का मतलब यही है की कैसी भी परिस्थित हो दोनों एक दूसरे का स्पोर्ट करते हैं। उन्होंने अपनी योजनाओ का बखान किया और कहा की टीवी को भारत खत्म 2025 तक ख़त्म कर देगा। उन्होंने कहा की भारत गरीबी को तेजी से ख़त्म कर रहा है। हम कुरीतियों को ख़त्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले 75 दिनों में भारत सरकार ने बहुत तेजी से कार्यकिया है। उन्होंने कहा की फ़्रांस के सभी क्षेत्रों में भारतीयों का योगदान है उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बरी में कहा की ‘हिंदुस्तान में अब टेंपरेरी के लिए व्यवस्था नहीं है, आपने देखा होगा कि 125 करोड़ लोगों का देश, गांधी और बुद्ध की धरती, राम-कृष्ण की भूमि से टेंपरेरी को निकालते-निकालते सत्तर साल चले गए. टेंपरेरी को निकालने में 70 साल, मुझे तो समझ नहीं आया कि हंसना कि
रोना है.’