प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश लौटे जेटली के परिवार से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात तीन देशों की यात्रा कर वापस देश आ गए और आज सुबह वह अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके कैलाश कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे.वंहा पर उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिवार को ढांढस बंधाया। उनके साथ अमित शाह भी आमिर शाह भी अरुण जेटली के घर पर पहुंचे। प्र्धानमंती ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता, बेटी सोनाली और बेटे रोहन जेटली से बातचीत की और ढांढस बंधाया। बतादें की जिस समय जेटली का निधन हुवा उस समय प्रधानमंत्री विदेश में मौजूद थे। उन्होंने उस समय ही बहरीन से जेटली की पत्नी और पुत्र से बात की और शोक जताया था। उस समय जेटली के घरवालों ने प्रधानमंत्री से अपनी विदेश यात्रा को रद्द नहीं करने का अनुरोध किया था. बतादें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहरीन से अरुण जेटली के बारे में कहा था की आज उनका एक दोस्त जो उनके हर सुख दुःख में साथ था उसने आज देह छोड़ दिया। उन्होंने कहा की उनको इस बका गहरा दुःख है। उन्होंने कहा था की “आज मैं अपने भीतर गहरा दर्द दबा बैठा हूं। पहले बहन सुषमा चली गईं, अब दोस्त अरुण चला गया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बहरीन में हूं और मेरा दोस्त अरुण इस दुनिया में नहीं रहा।” उस समय प्रधानमंत्री ने ट्वीटकर दुःख जताया था और लिखा था कि अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. अपनी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की. शांति.पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, जेटली ने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए भारत के आर्थिक विकास, हमारी रक्षा क्षमता को मजबूत करने, लोगों के अनुकूल कानून बनाने और अन्य देशों के साथ कारोबार बढ़ाने में योगदान किया। पार्टी विचारधारा को आसान शब्दों में बताया।