बिहार में जल-जीवन-हरियाली के पक्ष में 16,443 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई

आज बिहार में जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी के पक्ष में 16,443 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।इस श्रंखला में मुख्यमंत्री नितीश कुमार समेत नेताओं ने भाग लिया। इसकी शुरुवात पटना के गांधी मैदान हुई जंहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने गाँधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में लोग उत्साह के साथ एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर कतार में खड़े हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता बढ़ेगी और मुझे पूरा भरोसा है कि आज की मानव श्रृंखला ने अपने लक्ष्य को पूरा किया है।

बतादेंकि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को जल जीवन और हरियाली, नशामुक्ति, के पक्ष में लोगों को जागरूक कर्ण है। अलावां बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों ख़त्म करना है।

यह बिहार सरकार की ओर से उठाया गया स्वागत योग्य कदम है। हमारे समाज में अनेक प्रकार की कुरीतियां हैं, जिनको समाज को जागरूक करके ही ख़त्म किया जा सकता है।