महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

कोरोना महामारी को देखते हुए पुरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लेकिन अभी खतरा कम नहीं हुआ है। सभी राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। फीस ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोविड-19 महामारी के हालात पर चर्चा करने के बाद इन राज्यों ने यह फैसला लिया है।

महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया . महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्‍य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने को कहा था। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मजबूती के साथ राज्‍य के लोगों के साथ खड़े हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन पर अगला निर्णय 30 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कक्षाएं भी 10 जून तक बंद करने का फैसला किया है। पिछले 24 घंटे में छह और लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 95 हो गई है।

तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखरराव ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ लगी राज्य की सीमा पूरी तरह सील रहेगी। राज्य में संक्रमण की आंशका वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है।

इससे पहले पंजाब और ओडिसा की सरकार भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया .