मुंबई के डोंगरी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरी 10 की मौत

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और अभी 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका है

स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिंदा बचाने के लिए प्रयास में हैं. पतली गलियां होने की वजह से बड़ी मशीनें अंदर नहीं आ सकती.

Mumbai: A woman being rescued by NDRF personnel from the debris of the building that collapsed in Dongri, today. 2 people have died & 7 people have been injured in the incident.

Maharashtra: Mumbai Police Commissioner Sanjay Barve and DCP, Zone 1, Abhishek Trimukhe arrive at the site where a building collapsed in Dongri, today. 2 people have died & 6 people have been injured in the incident ,so far.

Maharashtra CM Devendra Fadnavis on Dongri building collapse: As per the initial information I have received, around 15 families are feared trapped in the collapse. The building is around 100 yrs old. The entire focus is on rescuing the people trapped. Investigation will be done.