मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी और सभी को दी खिचड़ी की शुभकामनायें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मकर संक्रांति पर सुबह 4 बजे गुरु गोरखनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद गोरखनाथ मंडी में नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। और सभी श्रद्धालुओं ने बड़े धूम धाम से खिचड़ी चढ़ाना शुरू किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों से गूंजा और श्रद्धालुों ने गुरु गोरखनाथ के जय के नारे लगाये

उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) की शुभकामनायें दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा “व्रतों और पर्वों की हमारी लम्बी वैविध्यपूर्ण परम्परा में मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) का विशिष्ट महत्त्व है। लोकआस्था के इस महापर्व की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। शिवावतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी से प्रार्थना है कि यह पर्व हमारे राष्ट्रीय व सांस्कृतिक जीवन में समृद्धता लेकर आए।”

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा “मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) के अवसर पर शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने देश विदेश से आए सभी श्रद्धालुजनों का हार्दिक अभिनंदन है। उत्तरायण सूर्यदेव आप सभी के जीवन को ज्ञान और समृद्धि के प्रकाश से आलोकित करें एवं भगवान गोरक्षनाथ की कृपा बनी रहे।”