रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि चिदंबरम को बदले की भावना से किया गया गिरफ्तार

कांग्रेस पार्टी ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमे रणदीप सुरजेवाला ने कहा की मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम हमारे देश के सम्मानित राजनेता हैं। उन्होंने की चितंबरम जी ने जाँच में सहयोग किया है। वे सुप्रीमकोर्ट के वकील हैं और संविधान का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा की चितंबरम को अपमानित करने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा की सरकार सीबीआई का दुरपयोग करके बदले की भावना से काम क्र जाहि है। उन्होंने कहा की सरकर घटते रोजगार और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा की विदेशी निवेश की अनुमति देने में 6 लोग शामिल थे जिसमे से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिस कंपनी को फायदा मिला उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और देश के पूर्व गृह मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया यह कैसा लोकतंत्र है।