राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाये चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 217 रनों का टारगेट

आईपीएल 2020 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच चल रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी करते हुए कमाल की बैटिंग की और 216 रन बनाये। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 74 रन, स्टीव स्मिथ ने 69 रन और जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंदों पर 27 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबति रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.