शिवराजसिंह चौहान ने कहा आज जो लोग ‘किसान हितैषी’ की आड़ में किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं

शिवराजसिंह चौहान ने कहा आज ट्वीट कर कहा कि देश का किसान ‘नियंत्रण मुक्त’ होना चाहता है, ऋण माफी के झूठ को पहचान ‘आत्मनिर्भर’ बनना चाहता है, किसान जानता है कि किसने उसका ‘सम्मान’ किया और किसने सिर्फ ‘राजनीतिक इस्तमाल’। मेरे मध्यप्रदेश के किसानों, हमें किसी भ्रम में नहीं पड़ना है, मोदी जी के साथ आगे बढ़ना है।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ‘कृषि सुधार विधेयक’ किसान को अपनी फसल का दाम खुद तय करने की स्वतंत्रता देता है, ‘एक राष्ट्र, एक बाज़ार’ राज्यों और सीमाओं के बंधन को तोड़ता है, मंडी टैक्स से सुरक्षा देता है और हर परिस्थिति में ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ का कवच भी देता है। यह एक क्रांतिकारी बिल है।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज जो लोग ‘किसान हितैषी’ की आड़ में किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं उनकी पूरी राजनीति ही भ्रम से भड़काने पर आधारित है। देश के विभिन्न वर्गों को वो सिर्फ ‘वोट बैंक’ की तरह देखते हैं, जनसरोकार से उनका कोई नाता नहीं और किसानों का उत्थान उनकी प्राथमिकता नहीं है।