स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताविक कोरोना 1071 मामले 100 हुए ठीक 29 की मौत

कोरोना का कहर पुरे देश में जारी है। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने आज देशभर में कोविड-19 के 1071 मामलों की पुष्टि की है। मंत्रालय ने बताया कि एक सौ लोगों को इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और देश में 29 मरीजों की मौत हो गई हैं। सबसे अधिक 194 मामले केरल में जबकि महाराष्‍ट्र में 193 संक्रमित पाए गए।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन सामानों की आपूर्ति के लिए विशेष कार्गो उड़ानें चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस देश में अभी भी स्थानीय प्रसारण चरण में है, अगर यह सामुदायिक प्रसारण चरण तक पहुंचता है, तो स्वास्थ्य मंत्रालय इसे स्वीकार करेगा लेकिन देश अभी तक उस चरण में नहीं पहुंचा है।

राज्य पॉजिटिव केस (भारतीय) पॉजिटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज मौत
1 दिल्ली 53 1 6 2
2 हरियाणा 33 17 0
3 केरल 194 8 19 1
4 राजस्थान 57 2 3 0
5 तेलंगाना 69 10 1 1
6 उत्तर प्रदेश 75 1 11 0
7 लद्दाख 13 0 3 0
8 तमिलनाडु 50 6 4 1
9 जम्मू-कश्मीर 31 0 1 2
10 पंजाब 38 0 1 1
11 कर्नाटक 80 0 5 3
12 महाराष्ट्र 193 3 25 8
13 आंध्र प्रदेश 19 0 1 0
14 उत्तराखंड 7 1 2 0
15 ओडिशा 3 0 0 0
16 प. बंगाल 19 0 0 1
17 छत्तीसगढ़ 7 0 0 0
18 गुजरात 58 1 0 5
19 पुदुचेरी 1 0 0 0
20 चंडीगढ़ 8 0 0 0
21 मध्य प्रदेश 33 0 0 2
22 हिमाचल प्रदेश 3 0 0 1
23 बिहार 11 0 0 1
24 मणिपुर 1 0 0 0
25 मिजोरम 1 0 0 0
26 गोवा 5 1 0 0
27 अंडमान एवं निकोबार 9 0 0 0
1,071 49 100 29

बरेली में प्रवासी मजदूरों पर छिड़काव किए जाने के वायरल वीडियो पर जब स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि कुछ कर्मचारियों ने अज्ञानता के कारण ऐसा किया लेकिन उन कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आई.सी.एम.आर. ने 123 सरकारी और 47 निजी केन्‍द्रों को कोविड-19 वायरस की जांच की अनुमति दी है।

देश में कोविड-19 के बढते संक्रमण को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य कल्‍याण मंत्रालय ने कई परामर्श जारी किए हैं। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, व्‍यक्तिगत साफ-सफाई और समूह में एकत्र न होने का परामर्श जारी किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां जैसे मारुति, टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि वेंटिलेटर के उत्पादन कर रही हैं। गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह सचिव ने कल राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे फंसे हुए श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय सुनिश्चित करें और नियोक्ताओं द्वारा पूर्ण मजदूरी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया था कि मकान मालिक मजदूरों से किराया न मांगें।