सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत ग्रामिडों ने किया सड़क जाम

मानबहादुर सिंह की रिपोर्ट :  रामसनेहीघाट बाराबंकी प्रभात ।सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति के मौत पर ग्रमीण आक्रोश में हैदरगढ़ रोड भिटरिया घंटों जाम रहा और उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया हैं।

गौरतलब हो कि विगत 30 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 भितरिया चौराहा छोटी हनुमानगढ़ी समीप सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए ग्राम बनी मजरे बनीकोडर निवासी राम सुमिरन 48 वर्ष पुत्र मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हुआ जिसको तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनीकोडर पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया देर रात जिला अस्पताल में घायल रामसुमिरन की मौत हो गई जिसे पुलिस द्वारा पंचनामा भरवा कर शव विच्छेदन करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

आज शाम करीब 5 बजे प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले दावेदार ने मृतक रामसुमरन के परिजनों को गुमराह कर हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग जेठबनी मोड़ समीप महिलाओं पुरुषों की काफी संख्या में भीड़ लेकर शव को रोड पर लिटा कर प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की गई सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक आलोक माणि त्रिपाठी तथा पुलिस उपाधीक्षक पवन गौतम पहुंचे फिर भी जाम खुलवाने मे थाने की पुलिस घंटों परेशान असफल रही

सूचना पर उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला पहुंचे और परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया और मृतक के परिवार के लिए पूरी तरह प्रशासन द्वारा सहायता दिए जाने की बात पर ग्रामवासी मान गए और जाम खोलवा दिया गया प्रधानी का उपचुनाव में दावा ठोकने वाले व्यक्ति द्वारा मृतक परिजनों को प्रेरित कर लगवाया गया यह चर्चाएं हैं जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन प्रभारी निरीक्षक को दिया है तथा सड़क जाम करने वाले अराजकत्व पर कार्यवाही किये जाने को तहसील प्रशासन को उप जिलाधिकारी ने दिशानिर्देश किया हैं।