हार्दिक पटेल को पुलिस ने देशद्रोह मामले में किया गिरफ्तार

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को आज गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार लिया। उनके खिलाफ देशद्रोह के मामले में कोर्ट ने खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। मामला 2015 का है जब पाटीदारों के लिए आरक्षण को लेकर कर रहे प्रदर्शन में 25 अगस्त, 2015 को पटेल समुदाय के लोगों ने हिंसा किया था। उस समय हार्दिक पटेल के ऊपर देशद्रोह का दर्ज किया गया था। इस मामले वे पहले भी जेल जा चुके हैं।

हार्दिक पटेल को गुजरात के अहमदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि डीसीपी राजदीप सिंह जाला (साइबर क्राइम) ने की। उन्होंने कहा की उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट ने जारी किया था। इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।’