19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जायेगा आईपीएल 2020 चीनी कंपनियां करेंगी स्पांसर

आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई जिसमें आईपीएल 2020 की नई तारीखों का ऐलान किया गया। इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच कराया जाएगा। इसकी मंजूरी भारत सरकार ने दे दी है। इस मीटिंग के में आईपीएल के सभी प्रायोजकों को बनाए रखने का भी बड़ा फैसला लिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि वीवीओ अभी भी आईपीएल के साथ बना रहेगा। जिसमें चीनी कंपनियां भी शामिल हैं। बता दें कि मोबाइल कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल स्पॉन्सर है, जो बोर्ड को कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर हर साल 440 करोड़ रुपए देती है। आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा। साथ ही 10 नवंबर को फाइनल मैच होने की सूरत में ऐसा पहली बार होगा, जब फाइनल मुकाबला वीकेंड पर नहीं होगा।