370 हटाने तथा जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में पास बिल के पक्ष में पड़े 370 वोट और विरोध में 70 वोट

अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तथा जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में पेश किया आज पूरा दिन इसपर बहस हुई इसके बाद शाम को वोटिंग हुई और वोटिंग में बिल के में 370 वोट पड़े और विरोध में 70 वोट पड़े. जिससे लोकसभा में भी ये बिल पास हो गया

बता दें की आज पूरा दिन इस बिल पर चार्चा हुई जिसमे भाग लेते हुए सभी सांसदों ने बहस की सबसे पहले अमितशाह ने इस बिल को लोकसभा मे पेश किया उसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने बहस करे हुआ कहा की आपने जम्मू कश्मीर को 2 हिस्सों में बाट दिया उन्होंने कहा की आप कहते हैं कश्मीर हमारा अंदरूनी मामलक है लेकिन संयुक्त राष्ट्र कश्मीर की निगरानी करता है.इस पर अमित शाह ने कहा कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है यह हमारा आंतरिक मामला है कांग्रेस को अधीर रंजन चौधरी के संयुक्त राष्ट्र वाले बयान पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए इस बयान से कांग्रेस की बहुत किरकिरी हुई बाद मे सोनिया गाँधी से भी उन्हें डांट पड़ी लोकसभा में अमित शाह ने कहा मेरे जम्मू कश्मीर कहने का मतलब PoK भी उसमे है उन्होंने कहा कांग्रेस को यह भी स्पष्ट करना चाहिए जैसे राष्ट्रपति ने प्रस्ताव से उसे लगाया तह वैसे ही राष्ट्रपति के आदेश से ऐसे ख़त्म हो रहा है

मनीष तिवारी ने कहा इतिहास बताया उन्होंने बताया कैसे आजादी के बाद महात्मा गांधी तक ने महाराजा हरि सिंह को आग्रह किया की जम्मू कश्मीर, को भारत में विलय करे। महाराजा ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भागने के लिए भारत की मदद मांगी तो नेहरू ने कश्मीर बचाने के लिए फौज भेजी और पंडित नेहरू ने यह कदम उठाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया. संबिधान सांसोधन वंहा के लोगों से बार करके करना चहिये तिवारी ने कहा कि आज इस सदन में संवैधानिक त्रासदी हो रही है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि धारा 370 आजादी के बाद नेहरू की सबसे बड़ी गलती थी। YSRCP के आर आर राजू कानुमुरू ने इस बिल का समर्थन किया बसपा ने भी इस बिल का समर्थन किया जनता दल यूनाइटेड ने इस बिल का विरोध किया और चर्च के लामय लोकसभा से वॉकआउट किया अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में मेरे सैनिक स्कूल से पढ़ने वाले बहुत सरे लोग शहिद हुए उन्होंने कहा की आप ने केवल 20 करोड़ लोगों के लिए ही काम किया उन्होंने कहा की हमें बताये PoK किसका हिस्सा है,सरकर ने कश्मीर मे बल प्रयोग किया है कश्मीरियों के साथ धोखा हुआ है
अमित शाह ने कहा कि हम घाटी के युवाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छा भविष्य देंगे और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देंगे .इसके साथ उन्होंने कहा की भारत के साथ साथ कश्मीर का भी विकास होगा उन्होंने कहा की आर्टिकल 370 और 35 A जब तक रहेगा तब तक कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद ख़त्म नहीं हो पायेगा. इसलिए आर्टिकल 370 और 35 A हटाना जरूरी है उन्होंने कहा की जो भी लोग कश्मीर के युवाओं को भड़काते रहते हैं वो अपने बेटे-बेटियां को लंदन और अमेरिका में पढ़ाई के लिए भेजते देते हैं आर्टिकल 370 हटेगा तो वंहा पर शिक्षा का अधिकार मिलेगा , महिलाओं को उनके सारे अधिकार मिलेंगे

उन्होंने कहा था की आर्टिकल 370 और 35 A हटते वंहा पर पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी बड़ी कंपनियां जाएँगी और कंपनियां वहां गईं अच्छे होटल और ट्रेवल एजेंसिया खुलेंगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा की वंहा पर अच्छे डाक्टर जायेंगे जिससे वंहा पर स्वस्थ व्यवस्था अच्छी होगी अमित शाह ने कहा, ‘भारत सरकार ने जो हजारों करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर की जनता के लिए भेजे, लेकिन उसमे भ्रष्टाचार हुवा उन्होंने कहा था की ’370 आतंकवाद की जड़ है अमित शाह ने कहा की हालत सामान्य होने पर जम्मूकश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा तारीख पूछने पर उन्होंने कहा की मुझे ७० साल नहीं लगेंगे उन्होंने कहा की जिस रस्ते पर चलकर 41 हजार लोग मारे गए उस रस्ते पर नहीं चलना चाहिए हमने इसलिए रास्ता बदला है अमित शाह ने कहा कि जो कश्मीर में धारा 370 लागू रखना चाहते क्या वे लोग बाल विवाह का भी समर्थन करते हैं वे दलितों और आदिवासियों के आरक्षण क्यों नहीं देना चाहते हैं वे लोग आरक्षण विरोधी हैं