70 साल के हुए पीएम मोदी राष्ट्रपति समेत इन लोगों ने दी शुभकामनायें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्म दिन है। प्रधानमंत्री मोदी आज 70 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाना जिले के कस्बे वडनगर हुआ था। उन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने जीवन शुरुवात चाय बेचने से शुरू की। आज प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सभी के लिए प्रेरणा देने वाला है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति समेत पूरे विश्व के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। देश के सभी नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। सोशल मिडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के बधाई संदेशों की बाढ़ सी आई है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।”

गृहमंत्री अमितशाह ने अपने ट्वीट में लिखा “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।

उन्होंने आगे लिखा कि “दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुँचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है। एक मजबूत, सुरक्षित, आत्मनिर्भर भारत के लिए अपने जीवन का क्षण-क्षण खपा देने वाले ऐसे महान नेता नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में माँ भारती की सेवा करने का अवसर मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है।”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने अपने ट्वीट में लिखा “दृढ़ निश्चय और मजबूत इच्छा शक्ति से देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके मार्गदर्शन में देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। ईश्वर आपको स्वस्थ, दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन प्रदान करें।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने ट्वीट में लिखा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर अनेक-अनेक बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको देश के सामने विद्यमान चुनौतियों का सामना करने और सफल होने की शक्ति दे एवं आपके नेतृत्व में देश यूँ ही प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने ट्वीट में लिखा ” माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिवस की अनन्त शुभकामनाएं। सेवा के संकल्प की सिद्धी को समर्पित आपका जीवन सबको मानवता के कल्याण तथा राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा ” अंत्योदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को साकार करते यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की कृपा से आप,इसी प्रकार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के दिव्य ध्येय की ओर बढ़ते हुए माँ भारती को गौरवभूषित करते रहें। दीर्घायुरारोग्यमस्तु। सुयश: भवतु।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा ‘भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। वह एक व्यक्ति नहीं संस्था हैं। उनके हृदय में बचपन से निर्धनों के प्रति करूणा का भाव रहा है। उनके बाल्यकाल से साहस के वृतांत जानने को मिलते रहते हैं।