72वें सेना दिवस पर आर्मी चीफ ने कहा जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटने से उसे जोड़ने में मदद मिली

आज 72वें सेना दिवस के उपलक्ष्य में समारोह जारी है। आज सेना कमान मुख्यालय के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने जवानों को सम्‍मानित किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि ‘जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाना ऐतिहासिक फैसला है। इससे कश्‍मीर को भारत से जोड़ने में मदद मिली है।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘पाकिस्‍तान के साथ प्रॉक्‍सी वार जारी है। उन्होंने कहा हम पाकिस्‍तान की हरकतों का करारा जबाब देंगे।

 

भारतीय सेना ने ट्वीट कर इंडियन आर्मी के सभी सैनिकों को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी , राहुल गाँधी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सेना को सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय सेना की कैप्टन तानिया शेरगिन ने पुरुषों की टुकड़ियों का नेतृत्व किया

 

चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख मार्शल आरकेएस भदौड़िया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी सेना दिवस की शुभकामनाएं