GST से लेकर इन फैसलों के लिए जाने जायेंगे अरुण जेटली

अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी के बड़े कद्दावर नेताओं में से एक थे। वो प्रखर वक्ता होने के साथ एक बड़े विद्वान व्यक्ति थे। वो सुप्रीमकोर्ट के बड़े वकीलों में जाने जाते थे। उन्हें कानून के बारे मे अच्छी जानकारी थी। उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीती में कदम रख दिया था। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे। वंहा से लेकर वित्त मंत्री तक का सफर उन्होंने पूरा किया। उनके फलिये गए फैसलों के लिए देश उनको हमेशा याद रखेगा। उनके फैसलों में सबसे बड़ा फैसला GST यानी गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स का लिया गया। GST लागू जिसको कांग्रेस की सरकार लागू नहीं कर सकी क्योकि इसके लिए देश की सभी राज्य सरकारों का समर्थन चाहिए था लेकिन अरुण जेटली ने सभी राज्य सरकारों का समर्थन हासिल करके नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया। एक देश एक टैक्स का सपना अरुण जेटली जी ने पूरा किया। इसके अलावां वो इंसॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड (IBC) लेकर आये जिससे कर्ज लेकर न चुकाने वालों पर लगाम कासी गई। और तमाम बड़े उधोगपतियों से कर्ज वसूला गया। मोदी सरकार के आने से पहले नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की एक बड़ी समस्या थी जिसको अरुण जेटली ने कम किया और जो बैंक घाटे में चल रहे थे उनको प्रॉफिट में लेकर आये। उनके कार्यकाल में ही FDI के नियमों में ढील दी गई जिससे डिफेंस, इंश्योरेंस और एविएशन जैसे सेक्टर में 2019 में 44.4 अरब डॉलर FDI आया। उनके कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी जनधन योजना आई जिससे अबतक लगभग कुल 36.06 करोड़ खुले हैं।