- तेजस्वी यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
- मशहूर कन्नड़ सिंगर शिवमोग्गा सुबन्ना का हुआ निधन पीएम मोदी ने जताया दुःख
- मनीष सिसोदिया ने वेलफेयर स्कीम्स को फ्री की रेवड़ी कहना गलत
- योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया
- नीतीश कुमार ने बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा मारे गए अमरेज के परिजनों को 2 लाख रूपये देने का ऐलान किया
अखिलेश यादव ने विधान परिषद उपचुनाव में कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव में आज कीर्ति कोल को समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। कीर्ति कोल मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रह चुकीं हैं और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करती है।
विधान परिषद उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन विधान भवन के केन्द्रीय कक्ष में किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के दर्जनों विधायक उपस्थित रहे। विधान परिषद की यह सीट समाजवादी पार्टी के (नेता विरोधी दल विधान परिषद उत्तर प्रदेश) अहमद हसन के निधन पर रिक्त हुई है। आधी आबादी और जनजातीय समाज का प्रतिनिधित्व होने से संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना सशक्त होगी।