अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव उन्हें असपताल से किया गया डिस्चार्ज
महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें नानावटी असपताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसकी जानकारी उनके बेटे बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी है।
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा-“मेरे पिता की लेटेस्ट कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आपकी सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद और उनके लिए शुभकामनाएं।”
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।